सीजीसी झंजेडी कंपनी का अपलाई बोर्ड से समझौता

By: Jan 21st, 2022 12:02 am

मोहाली, 20 जनवरी (निसं)

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिज़ के झंजेडी कैंपस द्वारा बेहतरीन शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों की विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा के लिए प्रयास किए जाते हैं। झंजेडी कैंपस द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त करने एवं विभिन्न देशों में जाकर प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त करने के सपनों को पूरा करने के लिए एमओयू साइन किए जाते हैं। इसी लिए सीजीसी झंजेडी कैंपस द्वारा अप्लाई बोर्ड नामक कैनेडियन कंपनी से समझौता किया गया है। इस समझौते अंतर्गत विद्यार्थियों को सी जी सी झंजेडी कैंपस में ही अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान होगें। यह समझौता सीजीसी के एसोसिएट डायरैकटर मार्केटिंग साहिल कपूर एवं अपलाई बोर्ड कंपनी के पैन इंडिया मैनेजर प्राजल द्वारा किया गया। अपलाई के मैनेजर पाजल के अनुसार अपलाई बोर्ड कंपनी के कैनेडा, आस्ट्रेलिया, अमरीका, फ्रांस एवं अन्य में 1500 से अधिक ंपनियों से सीधा सबंध है। इस सहयोग से झंजेडी कैंपस के विद्यार्थियों को लाभ होगा एवं उनको सकालर्शिप के साथ साथ विभिन्न देशों में मास्टर डिग्री कार्याक्रम के लिए चयन के अवसर भी मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App