चंबा जिला :  बर्फ से 182 रोड…100 रूट बंद

By: Jan 25th, 2022 12:22 am

दीपक शर्मा- चंबा
बर्फबारी व बारिश के कारण चंबा जिला के 182 मुख्य व संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थमकर रह गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी व बारिश के कारण साढ़े तीन करोड़ रूपए का नुकसान भी उठाना पडा है। बर्फबारी के कारण दर्जनों निजी व सरकारी बसें भी बीच राह में फंसकर रह गई है। बर्फबारी व बारिश से लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है। चंबा मंडल को सर्वाधिक 90 लाख का नुकसान हुआ है। बर्फबारी का दौर थमते ही लोक निर्माण विभाग का अमला मशीनरी के सहयोग से बंद मार्गो की बहाली में जुट गया है। इसी बीच चंबा-पठानकोट एनएच पर सोमवार को बडे वाहनों की आवाजाही सुचारू होना फिलहाल राहत की बात है।

शनिवार शाम से जिला में आरंभ बर्फबारी व बारिश के दौर से लोक निर्माण विभाग की पिछली मेहनत ने पानी फेर दिया है। बर्फबारी व बारिश के कारण चंबा जिला के अधिकांश मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से ठप होकर रह गई है। बर्फबारी व बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग के चंबा मंडल में 47, सलूणी में 20, तीसा के 42, भरमौर के 42 मार्ग, डलहौजी के 23 और पांगी के आठ बर्फबारी के कारण बंद होकर रह गए है। बर्फबारी के बाद इन मार्गो पर फिसलन बढऩे से वाहनों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। बर्फबारी व बारिश के कारण मार्ग बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग बर्फबारी के कारण बंद मार्गो पर यातायात बहाली को लेकर काम छेड़े हुए हैं। सोमवार देर शाम तक लोक निर्माण विभाग ने 85 मार्गों को दोबारा से वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का टारगेट रखा है। शेष मार्गों पर मंगलवार को वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाएगी। उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी सर्किल के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद मार्गों पर यातायात बहाल करने को लेकर काम छेड़ दिया गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App