नेताओं को हनीट्रैप में फांस रहे चीनी जासूस, ड्रैगन के छोड़े शातिर सेक्स और कैश से उगलवा रहे राज

By: Jan 15th, 2022 12:06 am

ब्रिटिश और अमरीकियों पर निशाना, ड्रैगन के छोड़े शातिर सेक्स और कैश से उगलवा रहे राज

एजेंसियां — वॉशिंगटन/लंदन

दुनियाभर के देशों से उलझा चीन अब हनीट्रैप के जरिए खुफिया जानकारी को जुटाने में लगा है। चीनी जासूस अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड समेत कई देशों में शीर्ष स्तर के अधिकारियों को फांस रहे हैं। ये जासूस पैसों और सेक्स के जरिए अधिकारियों से देश से जुड़े खुफिया जानकारी हासिल करते हैं और उसे चीन स्थित अपने हैंडलर्स को भेज देते हैं। हाल में ही ब्रिटेन में एक ऐसे ही चीनी जासूस का भंडाफोड़ हुआ है, जो शीर्ष स्तर के सांसदों और पार्टियों को बड़ी मात्रा में चंदा देकर खुफिया जानकारी हासिल करती थी। इससे पहले अमरीका में भी एक ऐसे ही चीनी जासूस के बारे में पता चला था। ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 ने ब्रिटेन की संसद को जानकारी दी है कि इस चीनी जासूस के कई राजनेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। इसमें ब्रिटेन की शीर्ष विपक्षी लेबर पार्टी के कई सांसद शामिल हैं। इस एजेंट ने पिछले कई साल में लेबर पार्टी को करोड़ों रुपये का चंदा भी दिया है। चीन के इस जासूस की पहचान चीनी नागरिक क्रिस्टीन ली के रूप में हुई है।

वह पेशे से वकील है और लंदन स्थित चीनी दूतावास के साथ करीब से जुड़ी हुई है। क्रिस्टीन ली पर ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से नजर बनाए हुई थीं। हालांकि, उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। ब्रिटिश संसद के स्पीकर की संसदीय सुरक्षा टीम ने आज वेस्टमिंस्टर में सभी सांसदों और साथियों को एक चेतावनी संदेश भेजा गया है। इसमें कहा गया था कि क्रिस्टीन ली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग की ओर से जानबूझकर राजनीतिक हस्तक्षेप की गतिविधियों में लिप्त थीं। स्पीकर ने साफ किया है कि फिलहाल ब्रिटेन के किसी भी राजनेता पर किसी आपराधिक मामलों से जुड़े होने का संदेह नहीं है। क्रिस्टीन ली लंदन की एक वकील है। वह लंदन में चीनी दूतावास की पूर्व मुख्य कानूनी सलाहकार भी रह चुकी है। वर्तमान में वह प्रवासी चीनी मामलों के कार्यालय की कानूनी सलाहकार हैं। वह वेस्टमिंस्टर में इंटर-पार्टी चाइना ग्रुप की सचिव भी हैं। पिछले साल ही अमेरिका में एक महिला चीनी जासूस का भंडाफोड़ हुआ था। वो पिछले चार साल के अमेरिका में जासूसी कर रही थी। हालांकि, राज खुलने से पहले ही वह अमेरिका छोड़कर चीन भाग गई थी। अमेरिका में विदेशी छात्र के रूप में रह रही चीनी जासूस का कई राजनेताओं के साथ शारीरिक संबंध होने का भी दावा किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App