विद्युत कर्मी के निधन पर ढाढस

By: Jan 20th, 2022 12:45 am

चेतन बरागटा बोले, सरकार से उठाएंगे परिवार के सदस्य को नौकरी की मांग
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
विद्युत उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत महासू सेक्शन में कार्यरत सोहन लाल शर्मा के निधन उपरांत चेतन बरागटा ने उनके पैतृक गांव दशाना पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बरागटा ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी व उचित मुआवजा दिलाने की सरकार से बात करने आश्वासन दिया। चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारी स्व. सोहन लाल शर्मा महासू सेक्शन में सेवाएं देते हुए हादसे का शिकार हुए हैं। चेतन बरागटा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

उन्होंने इस हादसे की जांच को लेकर विद्युत विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात कर इस विषय पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करने का निवेदन किया और सरकार से भी विभागीय जांच करने की मांग रखी है। बरागटा ने कहा कि जहां दुर्घटना हुई वह क्षेत्र हमारे विधानसभा क्षेत्र में आता है व इनसानियत व नैतिकता के आधार पर हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में यह घटना घटी है, उस परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने व आश्रितों को मुआवजा देने का आग्रह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App