कांग्रेस नेता आरपीएन ने भी थामा कमल, धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में ली भाजपा की सदस्यता

By: Jan 26th, 2022 12:12 am

ब्यूरो — नई दिल्ली

राहुल गांधी की कोर टीम में शामिल रहे कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह यानी आरपीएन सिंह आखिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। पडरौना राजघराने के राजा आरपीएन सिंह ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।  भाजपा की सदस्यता लेने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी हमारे देश के कीर्तिपुंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ओजस्वी केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मुझे भाजपा परिवार में शामिल किया।

आरपीएन सिंह ने कहा कि 32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा। ईमानदारी और लगन से मेहनत की, लेकिन जिस पार्टी में इतने साल रहा वह पार्टी अब रह नहीं गई, न वह सोच रह गई। राष्ट्र निर्माण के लिए मैं जो भी संभव होगा करूंगा। बहुत सालों से लोग मुझे कहते थे कि भाजपा में आपको जाना चाहिए। बहुत समय से सोचा, लेकिन देर आए-दुरुस्त आए। मैं फिर से आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि देश और यूपी के निर्माण में जो भी मुझे काम देंगे, उसे पूरा करूंगा। आरपीएन सिंह ने इससे पहले ट्वीट किया कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान के लिए तत्पर हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मंगलवार सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App