कांग्रेस का काम, भाजपा का ‘नाम

By: Jan 20th, 2022 12:47 am

मनाली में विकास कार्यों पर रोटियां सेक रहे विरोधी, कांग्रेस संगठन महासचिव ने साधा निशाना

निजी संवाददाता-मनाली
मनाली में हो रहे विकास कार्यों से मनाली विधानसभा कांग्रेस अनभिज्ञ नहीं है और पूर्व में कई वर्षों से भाजपा के नेता व पदाधिकारी ही झूठी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं । इन सभी ने कहा कि कई वर्षों से लगातार भाजपा वाले कांग्रेस के छोटे-बड़े कार्यों को यहां तक कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किए गए कामों को भी मंत्री का काम बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो भी सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया पर विकास कार्यों की लिस्ट भाजपा द्वारा जारी की गई है। इस लिस्ट के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत काम पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए हैं और वह कांग्रेस की देन है। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों के कार्यों को दर्शाया है। भाजपा यह बताएं कि इन 4 वर्षों में क्या किया। भाजपा के नेताओं के साथ कांग्रेस भी डिबेट के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में भाजपा के लोग स्थान और समय सुनिश्चित करें । कांग्रेस आरटीआई के माध्यम से सारी जानकारी लेकर डिबेट में तथ्यों सहित भाग लेगी। उन्होंने भाजपा के प्रेस में बताए गए कार्यों को इस प्रकार से पर्दाफाश किया कि निम्न कार्य कांग्रेस सरकार और कांग्रेस की देन है जिसके कारण लेफ्ट बैंक में जबरदस्त विकास कार्य गत वर्षों में हुए शनाग में वड़ेहटा पुल, सोलंग पुल और नेहरू कुंड पुल, 17 मील पुल, बाहनु पुल, कलाथ पुल कांग्रेस सरकार की देन है । इनकी नींव राजा वीरभद्र सिंह े द्वारा रखी गई थी ।

लेफ्ट बैंक में जो भी पुल सीआरएफ स्कीम के तहत बने हैं या बन रहे हैं । वह भी कांग्रेस सरकार की देन है। जिनका शिलान्यास और काम भी राजा वीरभद्र सिंह द्वारा कांग्रेस सरकार के दौरान ही शुरू किया गया था। स्कूलों का श्रेय जहां भाजपा ले रही है । वह भी कांग्रेस सरकार में शुरू किए गए थे । जिनका शिलान्यास और बजट का प्रावधान कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया था। सभी भवनों का काम भी उसी समय काफी हद तक पूर्ण हो चुका था । जिसमें जगतसुख, पलचान के स्कूल शामिल हैं। नगर, भनारा, सोयल,े रूमसु, शरण, गाहर व मझाच रोड पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है । क्षेत्र के विकास में मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा और सभी कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा है। भाजपा का विकास पूरे मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता जानती है मनाली वैली ब्रिज के साथ में जो सड़क बनी उसका दंगा सड़क निर्माण के दौरान तीन बार ढह चुका है और अब भी खस्ता हालत में है। इस सड़क का निर्माण जैसे तैसे किया गया और जब टारिंग हुई तो वह दो महीने भी सही से टिक न सकी और उखड़ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App