Corona in Himachal : प्रदेश मेें कोरोना के 1026 मामले, नौ लोगों की मौत

By: Jan 26th, 2022 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल प्रदेश मेें मंगलवार को कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो बिलासपुर, तीन शिमला, एक कांगड़ा, एक सोलन, एक मंडी और एक हमीरपुर में हुई है। इन मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3936 हो गया है। मंगलवार को सिर्फ 5958 लोगों की ही सैंपलिंग हो पाई है। इनमें से 1026 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से कांगड़ा में 197, बिलासपुर में 87, चंबा में 34, हमीरपुर में 107, शिमला में 90, किन्नौर में सात, कुल्लू में 37, लाहुल-स्पीति में एक, मंडी में 129, सिरमौर में 125, सोलन में 158 व ऊना में 56 नए केस दर्ज किए गए है।

सैंपलिंग घटने से प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हो गई है। प्रदेश में इससे पहले जहां एक्टिव केस का आंकड़ा 17 हजार को पर कर गया था, तो वहीं अब प्रदेश में 13,260 है। बिलासपुर में 937, चंबा में 343, हमीरपुर में 1083, कांगड़ा में 2050, किन्नौर जिला में 401, कुल्लु जिला में 605, लाहौल स्पीति जिला में 47, मंडी जिला में 1412, शिमला जिला में 1911, सिरमौर जिला में 1268, सोलन में 1942 और ऊना जिला में 1261 एक्टिव केस है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App