Corona Virus: कोरोना के 1766 केस, 11 मौतें, एक्टिव मामले 15 हजार पार

By: Jan 25th, 2022 12:08 am

संक्रमण का कहर जारी, एक्टिव मामले 15 हजार पार

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल प्रदेश मेें कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें छह मौतें शिमला, दो मंडी, एक कांगड़ा और दो सोलन में हुई है। इन मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब तक 3927 हो गया है। सोमवार को बर्फबारी के कारण हिामचल प्रदेश में ज्यादा लोगों की सैंपलिंग नहीं हो पाई है। आमतौर पर जहां प्रदेश में 12 से 15 हजार लोगों की सैंपलिंग रोजाना होती हैं, तो वहीं, सोमवार को सिर्फ 7896 लोगों की ही सैंपलिंग हो पाई है। इनमें से 1766 लोग पॉजिटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के शिमला जिला में सबसे ज्यादा 255 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा बिलासपुर में 139, चंबा में 29, हमीरपुर में 105, कांगड़ा में 252, किन्नौर में 72, कुल्लू में 92, लाहुल-स्पीति में 17, मंडी में 251, सिरमौर में 102, सोलन में 269, ऊना में 183 नए केस दर्ज किए गए हंै। सैंपलिंग घटने से प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हो गई है। प्रदेश में इससे पहले जहां एक्टिव केस का आंकड़ा 17 हजार को पर कर गया था, तो वहीं अब प्रदेश में 15541 है। बिलासपुर में 981, चंबा में 374, हमीरपुर में 1289, कांगड़ा में 2422, किन्नौर में 440, कुल्लू में 692, लाहुल-स्पीति में 55, मंडी में 1639, शिमला में 2336, सिरमौर में 1600, सोलन में 2299 और ऊना में 1414 एक्टिव केस है। वहीं, प्रदेश में कुल कन्फर्म केस 2,62,087 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App