सोलन में नहीं थम रहा कोरोना, 158 नए केस

जिला में लगातार बढ़ रहे मामलों नेे स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता, 1941 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा,अभी तक 300 लोग गंवा चुके हैं जान

राजेंद्र सिंह-सोलन
सोलन जिला में लगभग दो सप्ताह से आ रहे रिकार्ड तोड़ मामलों के बीच लगातार दूसरे दिन मंगलवार को जिला में कुल 158 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। जिसके बाद जिला में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1941 पहुंच गई है। बता दें कि पिछले दो हफ्तों से लगातार कोरोना के मामलों का बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। यहीं नहीं जिला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 1941 पहुंच गया है। जिससे लोगों के भी एक बार फिर कोरोना का भय पैदा होना शुरू हो गया है। जिले में कोरोना के मामलों की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आए 158 मामलों में 28 मामले सोलन शहर, 17 मामले नालगढ़ ब्लॉक, 60 मामले धर्मपुर ब्लॉक, 31 मामले अर्की ब्लॉक, 03 मामले सायरी ब्लॉक, 08 मामले चंडी ब्लॉक व 11 मामले अन्य क्षेत्र से सम्बंधित है। जिला में अब कुल 1941 एक्टिव केस है। जबकि 26405 लोग स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही कि कोरोना को हल्के में न लें। सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

जिले में कोरोना के मामलों की प्रतिशतता घटकर 20.6 पर आ चुकी है, जो कि चार दिन पूर्व लिए गए सैंपल की तुलना में 38.48 तक पहुंच चुकी थी। बहरहाल जिले में कोरोना के मामलों के ग्राफ में कमी आना प्रसन्नता का विषय तो आवश्य है, लेकिन एहतियात बरतना अभी भी अति आवश्यक है। करीब एक सप्ताह पूर्व जिले में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय बन गए थे। पिछले दिनों जिले में सबसे अधिक मामले बीबीएन क्षेत्र सहित धर्मपुर और अर्की ब्लॉक से सामने आए। 90 फीसदी से ऊपर मामलों में पोजिटिव आए लोगों द्वारा वक्सीनेशन करवाई जा चुकी है। इस बात से साफ जाहिर है कि वैक्सीनेशन के उपरांत भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो सकता है। इसलिए हर व्यक्ति के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीनेशन से कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ साथ सावधानी और कोविड के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है। जिले में कोरोना से अभी तक 322 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर डेल्टा वेरिएंट से चार गुणा तेज है। इस लहर में पहली दो लहरो की तुलना में दो गुणा मामले सामने आने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। (एचडीएम)

पांच दिन में कोरोना मामलों की प्रतिशतता
तिथि सैंपल पॉजिटिव प्रतिशत
20 जनवरी 1719 512 29.78
21 जनवरी 1222 256 20.94
22 जनवरी 925 356 38.48
23 जनवरी 916 247 26.96
24 जनवरी 141 683 20.6

मंगलवार को जिला में कोरोना के 158 नए मामले सामने आए है। जिले में अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 322 हो गई है।
मुक्ता रस्तोगी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी