COVID-19: 24 घंटों में सवा दो लाख संक्रमितों ने तोड़ी कोविड चेन, तीन लाख 17 हजार नए केस

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 73 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 159.67 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 टीके दिए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के तीन लाख 17 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना के सक्र्रिय मामलों की संख्या 19 लाख 25 हजार 051 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 16.41 फीसदी हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में दो लाख 23 हजार 990 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।
अभी तक कुल तीन करोड़ 58 लाख 07 हजार 029 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.69 प्रतिशत है। कोविड के नए रूप ओमिक्रोन से 9287 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 19 लाख 35 हजार 180 कोविड परीक्षण किए गए हैं तथा अब तक कुल 70.93 करोड़ लोगों की जांच की गई है।