धर्मपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

By: Jan 16th, 2022 12:53 am

निजी संवाददाता-सोलन
धर्मपुर निर्माण वेलफेयर सोसायटी की ओर से धर्मपुर क्रिकेट महासंग्राम प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत धर्मपुर के उप-प्रधान अजय गरचा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा की खेल जीवन में आत्मविश्वास तो बढ़ाता है साथ ही अनुशासन सिखाता है। खेल जहां शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है वहीं मानसिक रूप से भी इनसान को मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा की खेल गतिविधियों में शामिल होने से इनसान रोग मुक्त होता है। खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए। सोसायटी के सदस्य पंकज वर्मा ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है। प्रतियोगिता मे जिला भर से 20 टीमे भाग ले रही है। प्रतियोगिता में सेमीफाईनल व फाईनल मैच को छोड़ सभी मैंच 15-15 ओवर के होंगे। इस अवसर पर पंकज वर्मा, संदीप शर्मा, हरीश, अमरदीप, रामकुमार, करन वर्मा, राजन अग्रवाल, प्रिस, प्रवेश, सौरव, रजत, सिदार्थ, निसर्ग मौजूद रहे।

दीपक रबाडा बने मैन ऑफ द मैच…
प्रतियोगिता का पहला मैैंच अलखदाता और यंगस्टर इलेवन धर्मपुर के बीच खेला गया। बड़ोग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यंगस्टर की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर मे 102 रन बनाए। यंगस्टर टीम की ओर से गिन्नी ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। जबकि बड़ोग की टीम से हिनाशु ने दो विकेट लिए। अलखदाता बड़ोग टीम ने 14.1 ओवर में 6 विकेट मैच जीत लिया। टीम से दीपक रबाडा ने बेटिंग में बेहतर प्रदर्शन कर 24 रन बनाए। दीपक ने दो छक्के व दो चौके मारकर टीम को जीत के लक्षय तक पंहुचाया। जबकि अंकित ने भी 23 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी नॉट आउट रहे। दीपक रबाडा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App