पीरस्थान मेले में नहीं जुटेगी भीड़

By: Jan 16th, 2022 12:45 am

प्रतिबंध में मेला सजने पर सख्त हुआ प्रशासन, मेला स्थल खाली करवाने के निर्देश
कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
ऐतिहासिक पीरस्थान मेले पर कोरोना के साए के चलते उपमंडल प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद जुटने वाली भीड़ पर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रतिबंध के बावजूद मेले में भारी भीड़ जुट रही है। प्रशासन ने रविवार सुबह नौ बजे तक मेला स्थल खाली करवाने के सख्त आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि मेला स्थल खाली करवाने के लिए एनडीआरएफ व पुलिस को सख्त आदेश जारी कर दिए हंै। जानकारी अनुसार लोहड़ी पर्व पर पीरस्थान में लगने वाले मेले पर प्रशासन द्वारा इस बार भी गत वर्ष की भांति प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके 13 तारीख से सजने वाले मेले में भारी भीड़ जुट रही है। जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक टीमों को निर्देश जारी किए गए है। प्रशासन को फिर भी मेले में भीड़ जुटने की शिकायतें मिल रहीं हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने स ती अपनाते हुए रविवार सुबह नौ बजे तक मेला स्थल खाली करवाने के आदेश जारी कर दिए है। इसके लिए एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेवारी सुनिश्चित की है। प्रशासन ने कहा है कि जितनी फोर्स की जरूरत हो उतनी प्रयोग की जाए, ताकि मेला स्थल खाली हो और कोरोना से बचाव रहे। वहीं, प्रशासन ने मेला आयोजकों पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

बता दें कि मेले का शुभारंभ लोहड़ी पर्व के दिन होता है और पीरस्थान स्थित लखदाता लाला वाले पीर की प्राचीन दरगाह पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने यहां आते हंै। लखदाता पीर के नाम से ही इस स्थान का नाम पीरस्थान पड़ा है और यह मेला दून व नालागढ़ विस क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है और इस मेले में पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ आदि के लोग यहां आते है। दंत कथाओं के मुताबिक महिलाएं बच्चों की खुशहाली के लिए ताले खुलवाने के लिए मन्नत करती हंै। मन्नत पूरी होने पर लोहड़ी वाले दिन महिलाओं द्वारा 3, 5 या 7 बार ताला खोला व लगाया जाता है। लेकिन इस मर्तबा कोरोना काल के दौर में आए मेले में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। वहीं, कुछ अधिकारिक सदस्यों द्वारा पूजा करने की अनुमति प्रदान की है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद जुटने वाली भीड़ को लेकर मेला स्थल खाली करने के लिए एनडीआरएफ, पुलिस सहित प्रशासनिक टीमों की ड्यूटियां सुनिश्चित कर दी हंै। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 9 बजे तक मेला स्थल खाली करने के आदेश जारी कर दिए हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App