मुख्यमंत्री के पास पहुंची पार्षदों की कलह

By: Jan 22nd, 2022 1:08 am

विपिन शर्मा-बीबीएन
नगर परिषद बद्दी में भाजपा सर्मथित पार्षदों के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए भाजपा नेताओं ने कदमताल शुरू कर दी है, इसी कड़ी में शुक्रवार को दून विधायक परमजीत पम्मी की अध्यक्षता में भाजपा समर्थित पार्षदों की सीएम जयराम ठाकुर से पंचकूला में मुलाकात करवाई गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने पार्षदों में एकजुटता को दिखाते हुए नगर परिषद से जुड़े कई गंभीर मसलों को सीएम के समक्ष रखा गया और उनके जल्द समाधान का आग्रह किया । बता दें कि नप बद्दी में बीते कुछ महीनों से भाजपा सर्मथित पार्षदों में विभिन्न मसलों को लेकर जबरदस्त खींचतान चल रही है, हालात यह है कि नाराज चल रहे पार्षद जहां अपनी ही पार्टी के पार्षदों व अधिकारियों के रवैये को लेकर मोर्चा खोल चुके है, वहीं सुनवाई न होने पर नप की कई बैठकों तक से किनारा कर चुके है। नप के पार्षदों व अन्य मसलों को लेकर लगातार बढ़ते गतिरोध को दूर करने के लिए दून विधायक परमजीत पम्मी ने मोर्चा संभाला है और शुक्रवार को सीएम से पार्षदों की मुलाकात को भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि बैठक के बाद सारे गिले शिकवे खत्म हो गए है, नप में अब सब पार्षद एकजुट होकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नगर परिषद बद्दी के भाजपा समर्थित पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पंचकूला में मुलाकात की।

इस दौरान जल प्रबंधन बोर्ड हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष दर्शन सैणी,जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष वैद्य,मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर,नप बद्दी के उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, भाजपा नेता गुरमैल चौधरी,पूर्व प्रधान सोनी व युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजीव ठाकुर उपस्थित थे। मंडल अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने बताया कि पार्षदों ने जहां नप बद्दी में हो रहे विकास कार्यों से सीएम को अवगत करवाया वहंी नप में पेश आ रही कई समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि नप बद्दी क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने एकजुट रहकर नप बद्दी को आर्दश नगर परिषद बनाने का आह्वान किया है। पार्षदों ने नप बद्दी में करोड़ों रूपए विकास कार्यों के लिए जारी करने पर सीएम का धन्यवाद किया। इस दौरान दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हल्के में हो रहे अथाह विकास के लिए आभार जताया तथा कुछ अहम मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App