जोकोविच का वीजा फिर रद्द, नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी अगले तीन साल तक नहीं कर पाएंगे आस्ट्रेलिया की यात्रा

By: Jan 15th, 2022 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

आस्ट्रेलिया सरकार ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया है। इसका मतलब है कि अब उन्हें आस्ट्रेलिया से निर्वासित किया जाएगा। इस कारण दुनिया के इस नंबर वन टेनिस खिलाड़ी का साल के पहले ग्रैंड स्लैम यानी आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेना संदिग्ध लग रहा है। यही नहीं, वह साल 2023 और 2024 में भी इस प्रतिष्ठित टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा ले पाएंगे, इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App