गोवंश को ठंड से बचाने की कवायद तेज

By: Jan 19th, 2022 12:04 am

नगर परिषद के पार्षदों ने एकत्रित किए 51 हजार रुपए, वेल्डिंग का काम शुरू, अन्य सुविधाएं भी जुटेंगी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के रांगडी गोसदन में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए कवायद तेज हो गई है। मनाली प्रशासन और नगर परिषद मनाली ने इसके लिए रणनीति तैयार की है। नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने अपनी निजी निधि से धन एकत्रित कर गोसदन के लिए 51 हजार रुपए दान किए हैं। समाजसेवी संस्थाओं से भी गोसदन को दान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उधर, गोसदन में पशुओं को ठंड से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैंं। चाद्दर लगाने के लिए वेल्डिंग का काम भी शुरू करवा दिया गया है, जबकि पशुओं की देखभाल अब तीन की बजाय पांच कर्मचारी करेंगे। गौरतलब है कि रांगडी गोसदन में बेजुवान पशुओं की मौत हुई है।

पशु पालन विभाग के चिकित्सकों की प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत की वजह अत्यधिक ठंड माना जा रहा है। लिहाजा, गोसदन में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अब ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर के अलावा तमाम पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गोसदन में उपलब्ध सुविधाओं को और बढ़ाने पर मंथन हुआ। गोसदन में चद्दरें लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ठंड से बचाने के लिए पशुओं को ढकने की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं, अन्य सुविधाओं के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों ने अपनी निजी निधि से 51 हजार रुपए एकत्रित कर दान किए हैंं। समाजसेवी संस्थाओं से भी गोसदन के लिए दान करने की अपील की जा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर ने बताया कि गोसदन में चद्दरे लगाने के लिए वेल्डिंग शुरू हो गई है। वहां पर तैनात कर्मचारियों की संख्या भी तीन से बढ़ाकर पांच कर दी गई है। एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गोसदन में गोवंश को सुविधाएं जुटाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। नगर परिषद से गोसदन की सुविधाओं को और सुदृढ़ करने पर मंथन किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App