ईपीएफ के लिए कर्मचारी लामबंद

ऊठाऊ पेयजल योजना बस्सी के कर्मियों ने उठाई मांग

निजी संवाददाता-नयनादेवी
नयना देवी जी की समीपी पंचायत गांव दभट के उठाऊ पेयजल योजना उपमंडल बस्सी के कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि अन्य कर्मचारी के भांति उनका भी ईपीएफ काटा जाए। कर्मचारियों ने कहा है कि वह सब कर्मचारी जल शक्ति विभाग बस्सी में अपनी सेवाएं कई वर्षों से सरकारी ठेकेदार के पास दे रहे हैं। अब जबकि छह सात महीनों की सैलरी भी नहीं दी जा रही है। जो ठेकेदार दिहाड़ी दे रहे हैं, वह भी इन कर्मचारियों को कम दी जा रही है। सरकार द्वारा तय मूल्य के अनुसार ना तो उन्हें वेतन दिया जा रहा है तथा न ही उनका ईपीएफ काटा जा रहा है तथा जो काटा भी गया है, वह भी अभी तक जमा नहीं करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके संबंधित कोई भी जानकारी ठेकेदार द्वारा उन्हें नहीं दी जा रही है। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने सभी कर्मचारी ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में ठेकेदार को कई बार बोला भी है कि उनका वेतन व ईपीएफ का ब्यौरा होने दिया जाए। लेकिन उस पर कोई भी उसने कार्यवाई अमल में नहीं लाई। जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इस बात की पूरी छानबीन करें तथा उन्हें उनका वेतन तथा उनके ईपीएफ के बारे में पूरी जानकारी उन्हें प्रदान की जाए।

फाइव डे वीक के चलते बंद रहा सुजानपुर बाजार
सुजानपुर। फाइव डे वीक के चलते शनिवार को सुजानपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा। रोजमर्रा की वस्तुएं दूध, दही, ब्रेड, अंडा, सब्जी इत्यादि की दुकानों को छोड़कर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा जो नियम कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जारी किए गए थे उन नियमों की सुजानपुर में पूरी तरह पालना हुई है। शनिवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान जो बंद रखने के निर्देश जारी हुए थे पूरी तरह पालन किए गए। सुजानपुर मुख्य बाजार, बस स्टैंड अन्य चौक-चौराहों पर जो भी दुकानें बंद रखी जानी थीं पूरी तरह बंद रहीं। दूध, दही, ब्रेड, अंडा, कन्फेक्शनरी, सब्जी इत्यादि की दुकानें खुली रहीं, जहां दोपहर तक दूध, दही, ब्रेड, अंडे आदि बेचे गए उसके बाद यह दुकानें भी बंद हो गईं। व्यापारी वर्ग ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शनिवार को बाजार खुला रखा जाए, क्योंकि प्रदेश के अन्य जिलों में शनिवार को बाजार पूरी तरह खुले रहे। इसलिए हमीरपुर जिला में भी शनिवार को दुकानें खुली रखी जाएं। इस संबंध में जिला के प्रत्येक व्यापार मंडल ने उपायुक्त को समयसारणी में फेरबदल व शनिवार को बाजार खुले रखे जाने बारे मांग पत्र सौंपा है।