मोहाली में देंगे हर मेडिकल सुविधा, कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर सिद्धू बोले, योजनाबद्ध किया जाएगा विकास

By: Jan 24th, 2022 12:06 am

मोहाली, 23 जनवरी (निसं)

रविवार को यहां अपने चुनाव प्रचार के दौरान मोहाली से कांग्रेस के प्रत्याशी बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह मोहाली के बुनियादी विकास ढांचे और अधिक उच्च स्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले वर्षों में हमारा प्रयास रहा है कि मोहाली के हर क्षेत्र में योजनाबद्ध विकास किया जाए। इसी उद्देश्य के तहत हमने मोहाली में सरकारी मेडिकल सुविधाओं में बड़े बदलाव लाने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भले ही मोहाली में निजी अस्पतालों के रूप में उच्च स्तरीय निजी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं, हमने पिछले कुछ वर्षों में सरकारी मेडिकल सुविधाओं में सुधार करके निजी मेडिकल सुविधाओं के बराबर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की है। शहर के पॉश इलाके को कवर करने के लिए जहां अधिकांश वरिष्ठ नागरिक रहते हैं, हमने 3बी1 में एक सिविल डिस्पेंसरी को कम्युनिटी हैल्थ सेंटर में अपग्रेड किया है। 30 बेड के इस सेंटर को आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। सेंटर में एक आधुनिक ओटी है, जो पंजाब में सुल्तानपुर लोधी के बाद में दूसरी ऐसी आधुनिक ओटी है। सिद्धू ने बताया कि केंद्रीय स्थान पर होने के कारण से जिला अस्पताल डेराबस्सी, बनूड़ और खरड़ की मेडिकल सुविधाओं को भी पूरा करेगा । उन्होंने कहा कि हम शहर के बाकी हिस्सों में भी और सरकारी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता का विस्तार करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App