टांडा में पांच करोड़ी सीटी स्कैन

By: Jan 20th, 2022 12:56 am

मुख्यमंत्री ने किया सुविधा का लोकार्पण, छह जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

संदीप ओहरी – टीएमसी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को डाक्टर आरपीजीएमसी टांडा में पांच करोड़ रुपए की लागत की सीटी स्कैन का लोकार्पण किया। इस सीटी स्कैन मशीन से प्रदेश के छह जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा। अत्याधुनिक सीटी स्कैन की यह मशीन 128 स्लाइस की है। इससे मात्र सात सेकंड में एक सीटी हो जाएगी। अब इस सीटी मशीन द्वारा एक दिन में लगभग 200 सीटी स्कैन भी हो सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस सीटी स्कैन मशीन से सीटी एंजियों भी होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुविधा में पूरे देश में सर्वोपरि है। डाक्टरों, नर्सों, पुलिस, सफाई कर्मियों, आशा वर्कर्ज ने कोविड के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा की है, जो काबिलेतारीफ है।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक अरुण मेहरा ने डिजिटल एक्स-रे व डिजिट मेमोग्राफी मशीनें देने की मांग मुख्यमंत्री से की, जिनको लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौके पर ही कर दी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने टांडा मेडिकल कालेज में बीओटी के तहत पार्किंग बनाने के लिए भी टांडा प्रशासन को संभावना तलाशने का आदेश दिया। उन्होंने 20 लाख रुपए फुट ब्रिज व 20 लाख रुपए पंचायत के रास्ते हेतु देने की घोषणा की। टीएमसी में सीटी स्कैन मशीन पिछले दो साल से खराब चल रही थी, जिसके चलते टांडा में आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर सीटी स्कैन करवाना पड़ता था। इस अवसर पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, विधायक रमेश धवाला, अरुण मेहरा, रवि धीमान, होशियार सिंह, विशाल नेहरिया, जिलाधीश डा. निपुण जिंदल, टांडा प्राचार्य डा. भानु अवस्थी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। -(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App