कनाडा-अमरीका बॉर्डर पर चार भारतीयों की ठंड से मौत, अवैध रूप से पैदल सीमा पार कर रहे थे चार लोग

By: Jan 22nd, 2022 12:06 am

 मानव तस्करी का शक

एजेंसियां — टोरंटो, न्यूयार्क
अमरीका से लगी कनाडा की सीमा पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की सर्द मौसम के कारण मौत हो गई। मृतकों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है। अमरीकी पुलिस इसे मानव तस्करी से जुड़ा मामला बता रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सभी मृतक भारत से आए थे और कनाडा से अमरीका की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान मौसम बिगडऩे से बर्फीले इलाके में अत्याधिक ठंड के कारण इनका मौत हो गई। मैनटोबा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमरीका सीमा पर कनाडा की ओर चार शव मिले। इनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक नवजात शिशु का है। आरसीएमपी के सहायक आयुक्त जेन मैक्लैची ने बताया कि मैं जो जानकारी साझा करने जा रही हूं, वह कई लोगों के लिए सुनना मुश्किल है।

यह निश्चित तौर पर हृदय विदारक हादसा है। जांच के बहुत ही शुरुआती दौर में लगता है कि सभी की मौत सर्द मौसम की वजह से हुई है। मैक्लैची ने कहा कि आरसीएमपी का मानना है कि चारों मृतक उस समूह का हिस्सा थे, जिन्हें सीमा के नजदीक अमरीकी क्षेत्र से पकड़ा गया है। अमरीकी सीमा शुल्क और सीमा रक्षा विभाग से जानकारी मिली कि एमर्सन के नजदीक लोगों का एक समूह सीमा पार कर अमरीका में दाखिल हुआ है और एक वयस्क के हाथ में बच्चे के उपयोग की वस्तुएं हैं, लेकिन समूह में नवजात शिशु नहीं है। इसके तुरंत बाद सीमा के दोनों ओर तलाशी अभियान शुरू किया गया और वयस्क पुरुष, महिला और नवजात का शव मिला, जबकि किशोर का शव कुछ देर बाद मिला। डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिनिसोटा के अमरीकी अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि मामले में मानव तस्करी के आरोप में फ्लोरिडा के 47 वर्षीय व्यक्ति स्टीव शैंड को गिरफ्तार किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App