पुराने श्रम कानून बहाल करे सरकार

हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन मंडी ने सेरी मंच पर मांगों को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन

कार्यालय संवाददाता — मंडी
हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन मंडी इकाई के सदस्यों ने राष्ट्रीय संगठन एफएमआरआई के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मंडी के सेरी मंच पर नारेबाजी कर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया, वहीं हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के राज्य महासचिव जगदीश ठाकुर, उपप्रधान प्रकाश ठाकुर ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार व राज्य सरकार तथा कंपनी के प्रबंधक उनकी मांगों को नहीं मानेंगे, तो आने वाले समय में भी एफएमआरएआई व एचपीएमआरए के सभी सदस्य देशभर में हड़ताल व धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।

विभिन्न वक्ताओं ने भी दवा प्रतिनिधियों की मांगों को दोहराते हुए कहा कि चारों काली श्रम संहिताओं को रद्द कर पुराने श्रम कानूनों को बहाल किया जाए, सेल प्रोमोशन इंप्लाई एक्ट 1976 को बहाल कर सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करवाया जाए तथा समस्त सेल इंप्लाई के वैधानिक कार्य नियमावली लागू करने के साथ-साथ आईटी एक्ट के अंतर्गत सेल प्रोमोशन को उद्योग का दर्जा दिया जाए और कार्यस्थल पर दवा प्रतिनिधियों का निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। सेल प्रमोशन इंप्लाइज के लिए आठ घंटे के काम को लागू करने व समस्त सेल इंप्लाइज के लिए 26000 प्रति माह न्यूनतम वेतन घोषित किया जाए।