गणतंत्र दिवस की बधाई …बर्फीली चादर पर सजेगा समारोह

शिमला में फिर हुई बर्फबारी; आज भी खराब रहेगा मौसम, सैलानियों ने जमकर की मस्ती, रिज पर गिरते फाहों के बीच किया डांस

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राजधानी में मंगलवार को दोपहर बाद से शुरू हुई बर्फबारी के बीच प्रतीत होता है कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह बर्फ की सफेद चादर पर होगा। मंगलवार को बर्फ के फाहे गिरने के साथ ही पर्यटकों ने खूब मस्ती की और न केवल अठखेलियां की, बल्कि जमकर डांस भी किया।

मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया था और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शिमला में जमकर हिमपात हुआ। जाखू पहले ही सफेद चादर में लिपटा हुआ था और मंगलवार को हुई बर्फबारी से राजधानी फिर से बर्फ से लकदक हो गई।

ऐट होम समारोह रदद
शिमला। कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले ऐट होम समारोह के रदद करने के परिणामस्वरूप राजभवन शिमला में आयोजित होने वाले ऐट होम समारोह को रदद कर दिया गया है। यह जानकारी राजभवन के एक प्रवक्ता ने दी।

बर्फबारी के कारण मार्ग फिसलन भरे हो गए हंै, इसलिए लोग अनावश्यक रूप से सफर करने से बचें। लाजिमी हो तो अन्य वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन, आपदा केंद्र व पुलिस के आपात नंबरों पर फोन करें, ताकि तुरंत मदद पहुंच सके।
आदित्य नेगी, जिलाधीश, शिमला