Himachal: सीएम के झटके ने बदले बिजली बिल के टैरिफ, 60 यूनिट खपत पर 138 रुपए की बचत

By: Jan 26th, 2022 12:12 am

60 यूनिट खपत पर 138 रुपए की बचत, 125 यूनिट वालों को 262.50 का फायदा

विशेष संवाददाता – शिमला

चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार के मास्टर स्ट्रोक ने हिमाचल में बिजली बिल के टैरिफ बदल डाले हैं। अब 60 यूनिट कीखपत वालों को बिल का भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि मीटर रेंट और सर्विस चार्ज बरकरार रहेंगे। बिजली बोर्ड अब तक शून्य से 60 यूनिट तक बिजली खपत पर 2.30 रुपए के हिसाब से वसूली करता रहा है। ऐसे में 60 यूनिट के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को इस घोषणा के बाद से 138 रुपए तक का फायदा होगा। बिजली बोर्ड ने 60 यूनिट तक टैरिफ चार्ज 3.30 रुपए निर्धारित किया है, लेकिन इसमें एक रुपए की सबसिडी दी जाती है और सबसिडी के बाद उपभोक्ता भुगतान करते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने 40 रुपए फिक्स चार्ज तय किया है। इसकी अदायगी उपभोक्ताओं को करनी ही होगी। 60 यूनिट के बाद एक भी यूनिट बढऩे पर बिल की वसूली एक रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से होगी।

फिलहाल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 125 यूनिट तक बिजली खपत पर भी राहत दी है। बिजली बोर्ड ने 125 यूनिट तक बिजली खपत पर 3.95 रुपए टैरिफ तय किया है। इसमें 1.85 रुपए तक सबसिडी दी जाती है और सबसिडी के बाद उपभोक्ता 2.10 रुपए के हिसाब से बिल का भुगतान करते हैं। अब नई घोषणा के बाद एक 125 यूनिट तक एक रुपए के हिसाब से भुगतान करना होगा। ऐसे में 125 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं की 262.50 रुपए की मासिक बचत इस नई घोषणा के बाद होगी। बिजली बोर्ड ने इस श्रेणी में 70 रुपए तक फिक्स चार्ज तय किया गया है। इसका भुगतान उपभोक्ताओं को करना ही होगा। इसके साथ ही किसानों को 50 पैसे से कम करके 30 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। इसका लाभ किसानों को सिंचाई योजनाओं में मिलेगा। उधर, प्रबंध निदेशक, बिजली बोर्ड पंकज डढवाल ने इस फैसले पर खुशी जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App