Himachal News : लेक्चरर से होगी रिकवरी, 2012 से पहले रेगुलर हुए प्रवक्ताओं को दे दी थी इन्क्रीमेंट

By: Jan 14th, 2022 12:06 am

शिक्षा विभाग सुधारेगा पुरानी गलती, 2012 से पहले रेगुलर हुए प्रवक्ताओं को दे दी थी इन्क्रीमेंट

राज्य ब्यूरो प्रमुख-शिमला

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के तहत सरकारी स्कूलों में नियुक्त प्रवक्ताओं से अब रिकवरी होगी। शिक्षा विभाग ने एक पुरानी गलती को सुधारते हुए अब रिकवरी के आदेश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने सभी उप निदेशकों और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसीपलों को ये आदेश दिए हैं। निदेशालय से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन स्कूल के प्रवक्ताओं को 1.10. 2012 से पहले आठ साल की सर्विस पूरी करने के कारण रेगुलर किया गया है, उनकी नई पे स्केल में पे फिक्सेशन करते समय इससे पहले गलत दी गई इन्क्रीमेंट की रिकवरी करें।

पत्र में कहा गया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में 1.1.2006, 1.1.2007, 1.1.2008 और 27.7.2010 को अलग-अलग आदेश जारी हुए थे, लेकिन इनमें कुछ प्रवक्ता ऐसे हैं जिन्हें गलत तरीके से इन्क्रीमेंट दे दी गई थी। ये इन्क्रीमेंट इन्हें अनुबंध की नियुक्ति के साथ ही दे दी गई थी, जो रेगुलर होने के बाद दी जानी थी। शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षा उप निदेशकों और प्रिंसीपलों को कहा है कि इस तरह के सभी प्रवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उनकी यह इन्क्रीमेंट नए वेतन में रिकवर की जाए। हालांकि यह मामला पूरी तरह से नहीं पे कमीशन से होने वाली रिकवरी से अलग है। नए पे कमीशन में किसी की रिकवरी हो रही है या नहीं, ऐसा कोई मामला अभी तक सरकार के ध्यान में नहीं आया है। इस तरह के मामलों के लिए सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पे कमीशन की वजह से यदि कोई रिकवरी बनेगी तो उसे एडजस्ट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App