HIMACHAL NEWS: सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से दो और मौतें, सात हुआ मृतकों का आंकड़ा

By: Jan 20th, 2022 12:54 pm

सुंदरनगर। मंडी जिला के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है, वहीं अब मामले में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोगों का उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे ध्वाल क्षेत्र के 55 वर्षीय सीताराम की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, जबकि 42 वर्षीय भगतराम गांव भलयानी की उपचार के दौरान गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मौत हो गई।

इसके साथ ही 48 वर्षीय जीत राम निवासी ध्वाल व नीरज कुमार सलापड़ की देर रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।