बैंकॉक में हुनर दिखाएगी शानवी, ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डांस हिमाचल डांस’ में दिखा चुकी हैं हुनर

जिला संवाददाता — कांगड़ा

प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल के लोकप्रिय इवेंट डांस हिमाचल डांस में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी कांगड़ा की शानवी जून 2022 में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। दौलतपुर से ताल्लुक रखने वाली कांगड़ा की बेटी शानवी ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित नेशनल डांस स्पोट्र्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल कर कांगड़ा ही नहीं, पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है।

डांस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने शानवी के डांस को देख मंत्रमुग्ध होने के साथ बहुमूल्य कमेंट भी दिए। उन्होंने कहा कि अच्छी डांस परफार्मेंस के लिए अच्छी ड्रैस नहीं, बल्कि जुनून और लग्न की जरूरत है। कंडी रोड के हैलिक्स कॉन्वेट पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा शानवी ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीते हैं। शानवी ने ‘दिव्य हिमाचल के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस में सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया है। उधर, सांस्कृतिक सामाजिक संगठन दि प्रमोटर्स के महासचिव सुनील डोगरा ने कहा है कि इस बेटी को कांगड़ा के बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा।