विराट कोहली के हटते ही हिटमैन फिट, विंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ होंगे रोहित शर्मा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहले ही टीम इंडिया के कप्तान बन चुके रोहित शर्मा को अब टेस्ट मैचों में भी कमान मिल सकती है। इसका अंदाजा इस बात से भी मिला है कि कोहली के टेस्ट की कप्तानी छोड़ते ही रोहित शर्मा के फिट होने की खबरें आने लगी हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद रोहित अचानक चोट लगने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। पहले बताया गया था कि उन्हें प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी है, लेकिन बाद में कहा गया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।
यहां तक दावा किया गया था कि रोहित विराट की कप्तानी में खेलना ही नहीं चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने चोट के नाम पर अपना नाम वापस लिया है। पर अब खबरें आ रही हैं कि हिटमैन ठीक हो रहे हैं और अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं। सूत्र ने बताया, रोहित का बंगलूर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब अच्छा चल रहा है।