कैसा रहेगा आपका दिन, जानने के लिए अभी करें क्लिक

By: Apr 19th, 2024 12:05 am

मेष: अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें।

वृष: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी।

मिथुन: आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए।

कर्क: हृदय-रोगियों के लिए कॉफी छोडऩे का सही समय है। अब इसका जऱा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा।

सिंह: घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफा कर सकता है।

कन्या: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है।

तुला: योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी. लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी।

वृश्चिक: नफरत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है।

धनु: आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मकर: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है।

कुंभ: आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो।

मीन: आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे। आप जो भी करेंगे, उसे आप उससे आधे वक्त में ही कर देंगे, जितना वक्त आप अकसर लेते हैं।

कल का पंचांग

20 अप्रैल, 2024, शनिवार, विक्रमी संवत्ï 2081, शाकाब्ध 1946, पक्ष शुक्ल, तिथि द्वादशी, समाप्तिकाल रात्रि 10 बजकर 44 मिनट, नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी, समाप्तिकाल दोपहर 02 बजकर 05 मिनट, योग धु्रव, समाप्तिकाल रात्रि 02 बजकर 46 मिनट, करण बव, समाप्तिकाल सुबह 09 बजकर 26 मिनट, प्रविष्टे 7 वैशाख, चंद्रमा कन्या राशि में, सूर्योदय प्रात: 05 बजकर 58 मिनट, सूर्यास्त सायं 06 बजकर 56 मिनट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App