सीवरेज कनेक्शन नहीं लिए, तो कटेगा पानी का कनेक्शन

By: Jan 20th, 2022 12:53 am

नालागढ़ में अब प्रशासन दिखाएगा सख्ती, 20.99 करोड़ की सीवरेज प्रणाली से जुडऩा है शहर
कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
सीवरेज के कनेक्शन लेने में अब शहर के लोगों ने रूचि नहीं दिखाई, तो जलशक्ति विभाग अब सख्ती से निपटेगा, क्योंकि नालागढ़ शहर में 20.99 करोड़ की लागत से सीवरेज प्रणाली बनकर तैयार हो चुकी है और कनेक्शन के अभाव में यह योजना अधर में लटकी हुई है। सीवरेज के नालागढ़ शहर में 2510 कनेक्शन होने है, जिसमें से विभाग के पास 848 आवेदन आए हैं और इसमें सभी 848 कनेक्शन मंजूर हुए है। विभाग के मुताबिक यदि शेष लोगों ने कनेक्शन नहीं लिए तो विभाग अब तलख हो जाएगा और सीवरेज सुविधा से न जुडऩे वालों के पानी के कनेक्शन काट देगा। जानकारी के अनुसार सीवरेज कनेक्शन करवाने को लेकर जलशक्ति विभाग ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है और लोगों को कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। घरद्वार पर जाकर भी विभाग द्वारा लोगों को फार्म बांटे गए हंै और इसके लिए आवेदन करने का आग्रह भी किया जा रहा है। शहर की मल निकासी योजना के प्रभावी ढंग से लागू होने से शहर स्वच्छ बनना है, लेकिन शहर के लोगों के उदासीन रवैये के कारण यह योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए लोगों को घरेलू दर के मुताबिक प्रति सीट 400 रुपए, जबकि कर्मशियल प्रति सीट के 800 रुपए अदा करने होंगे। लोगों से यह शुल्क एक बार ही लिया जाना है। बता दें कि नालागढ़ शहर में 20.99 करोड़ की लागत से स्थापित की जा रही सीवरेज के चैंबरों का निर्माण काफी पहले पूर्ण कर लिया गया था।

नालागढ़ शहर में 9 वार्ड आते हैं और सीवरेज के हो रहे कार्य के तहत नालागढ़ में 45 किलोमीटर में 150 से 300 एमएम डाया वाली पाइप लाइन बिछाई गई है और चैंबर तैयार हैं, जिन्हें अब कनेक्शनों से जोड़ा जाना है। आईपीएच विभाग के अनुसार 2011 की गणना के समय नालागढ़ शहर की 10702 जनसंख्या के बावजूद अस्पताल व विभागों को मिलाकर इसमें 9736 लोग और शामिल किए गए हैं और कुल 20438 लोगों के अनुरूप बनाई गई है और यही नहीं वर्ष 2045 के अनुरूप 36239 लोगों की जनसं या को ध्यान में रखकर सीवरेज योजना पर कार्य किया गया है। जलशक्ति विभाग नालागढ़ के एक्सईएन पुनीत शर्मा ने शहरवासियों से आह्वान किया कि वह सीवरेज के कनेक्शन के लिए आवेदन करें, ताकि सीवरेज प्रणाली जल्द शुरू हो सके और शहर में मल निकासी योजना सुचारू ढंग से चल सके। अन्यथा विभाग कड़ी कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगा और सीवरेज कनेक्शन न लेने वालों के पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App