जीरकपुर में रात के अंधेरे में लगाए खंभे, भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर नगर परिषद अध्यक्ष के निर्देश पर हुआ काम

By: Jan 20th, 2022 12:06 am

जीरकपुर, 19 जनवरी (निसं)

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष ने नगर परिषद के अधिकारियों और सत्ता पक्ष के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नगर परिषद जीरकपुर भ्रष्टाचार और घोटालों का अड्डा बन चुकी है। उनके द्वारा स्थानीय ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में ठेकेदार को लाखों रुपए की अदायगी करने के बावजूद यहां खंबे और स्ट्रीट लाइटें न लगाने के आरोप लगाए थे कि नगर परिषद के अधिकारी परिषद अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों के चहेते ठेकेदार पर इतने मेहरबान हुए कि उन्होंने घर बैठे ठेकेदार को लाखों रुपए की अदायगी कर दी। इस मामले के तूल पकडऩे पर नगर परिषद जीरकपुर और उदयवीर सिंह के हुकम पर सोमवार रात को इस जगह पर खंभे लगाए जाने को परिषद अध्यक्ष उदयवीर सिंह द्वारा दाढ़ी में से तिनका निकालने की कार्रवाई बताया।

जीरकपुर नगर परिषद के कई घोटालों को बेनकाब कर चुके जैक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी ने स्ट्रीट लाइट घोटाले का खुलासा करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा कुछ समय पहले नाभा साहिब गुरुद्वारा रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने बाकायदा एक रिपोर्ट तैयार की। इस कार्य के लिए आयोजित टेंडर प्रक्रिया में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया। रिपोर्ट तैयार करने के बाद 27 लाख 20 हजार का कार्य एक कंपनी को कथित तौर पर अलाट कर दिया गया। नगर परिषद अध्यक्ष उदयवीर ढिल्लों के नजदीकी व्यक्ति की इस कंपनी ने कदम दर कदम यहां खंभे लगाकर एलईडी लाइटें लगा दीं। परिषद के अधिकारियों ने इस घोटाले में ठेकेदार का सहयोग करते हुए अपनी रिपोर्ट में कार्य पूरा हो चुका दिखाया। सुखदेव चौधरी ने बताया कि इस घोटाले और फर्जीवाड़े का अंत यही नहीं हुआ, अधिकारियों ने ठेका कंपनी को 23 लाख, 31 हजार 488 रुपए की अदायगी भी कर दी। जैक ने जब लोगों की शिकायतों पर मामले की गहन जांच की तो पता चला कि जिस जगह पर स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए ठेकेदारों को लाखों रुपए की अदायगी की गई है, वहां तो कुछ भी नहीं लगाया गया। खंबे और स्ट्रीट लाइटें अन्य सामान नगर परिषद के स्टोर रूम से बाहर निकला ही नहीं और ठेकेदार को पैसों की अदायगी भी हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App