बलबीर सिद्धू के समर्थन में उतरे उद्योगपति, मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने लॉकडाउन में मिले सहयोग के चलते लिया फैसला

By: Jan 23rd, 2022 12:05 am

मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने लॉकडाउन में मिले सहयोग के चलते लिया फैसला, जीत सुनिश्चित करने को करेंगे काम

मोहाली, 22 जनवरी (नीलम ठाकुर)

मोहाली के 100 से अधिक उद्योगपति पूर्व कैबिनेट मंत्री और मोहाली से कांग्रेस के उम्मीदवार बलबीर सिंह सिद्धू के विकास के एजेंडे और उद्योगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उनके पूर्ण समर्थन में सामने आए हैं। बीती शुक्रवार रात यहां हुई एक बैठक में उद्योग जगत के दिग्गजों ने सिद्धू के डिवेलपमेंट एजेंडे का समर्थन करते हुए उन्हें अपना पूरा सपोर्ट देने का ऐलान किया। इस अवसर पर मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कोविड लॉकडाउन के दौरान बलबीर सिद्धू स्थानीय उद्योगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। विवेक कपूर, उपाध्यक्ष मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कहा कि पहली बार मेयर अमरजीत जीती सिद्धू की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा फोकल प्वाइंट औद्योगिक क्षेत्र के लिए 13 करोड़ से अधिक के कार्य शुरू किए गए हैं।

योगेश सागर, पूर्व अध्यक्ष मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, प्रमुख उद्योगपति और बाल गोपाल गौशाला के अध्यक्ष नरेश कांसल, केएचएस ढींडसा और हरिओम वर्मा, जेएलपीएल सेक्टर 82 के उद्योगपतियों ने कुलवंत सिंह के नेतृत्व में डिवेलपर जो उनसे अत्यधिक मेंटेनेंस चार्जेज वसूल कर रहे थे और जो लागू प्रॉपर्टी टैक्स का लगभग 100 गुना था, के चंगुल से मुक्त करने के लिए बलबीर सिद्धू को धन्यवाद दिया। ढींडसा ने कहा कि सिद्धू उनके लिए 5 साल काम करते रहे और अब समय आ गया है कि सभी उद्योगपति अपने वर्कर, सप्लायर, वेंडर व कस्टमर के साथ मिलकर उनके लिए प्रचार करके आने वाले विधानसभा चुनाव में पिछली बार से भी अधिक अंतर से सिद्धू की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करें। इस अवसर पर बलबीर सिद्धू ने उद्योगपतियों को उनके पूर्ण समर्थन और उनके विकास के एजेंडे की सराहना करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वह फिर से जीत गए तो मोहाली व इंडस्ट्रीज के लिए काम करना जारी रखेंगे। इस मौके पर जगदीप सिंह, उपाध्यक्ष मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, राजीव गुप्ता, महासचिव एमआईए, आईएस छाबड़ा, वित्त सचिव एमआईए, इकबाल सिंह, कमल धूपरए और केवल संधूए संयुक्त सचिव एमआईए और अन्य प्रमुख उद्योगपति जैसे प्रीतिका इंडस्ट्रीज के हरप्रीत निब्बर, अमित इंजीनियर्स के बीएल गोयल, पिवट फैब्रिक से मनप्रीत दत्त भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App