टिहरा में धड़ल्ले से बिक रहा नशा

By: Jan 20th, 2022 12:45 am

मनमाने धामों पर गुटखा-खैनी बेच रहे कारोबारी, पुलिस से मांगी कार्रवाई

निजी संवाददाता- अवाहदेवी
क्षेत्र की दुकानों में तंबाकू गुटखा- खैनी आदि धड़ल्ले से बिक रहा है। जहां सरकार ने गुटखा पान तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध लगाया। वहीं, सार्वजनिक स्थानों में तंबाकू गुटखा खैनी धड़ल्ले से बिक रहा है। ऐसे में पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। वहीं, लॉकडाउन के बाद टिहरा क्षेत्र में गुटखा खैनी कारोबारी मोटी कमाई से मनमाने दामों से गुटका-खैनी को बेच रहे हैं, जो लोगों की सेहत के दुष्प्रभाव के साथ-साथ ये उत्पाद बेचकर खूब चांदी कूट रहे हैं। वहीं, प्रतिबंध के बावजूद भी नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ती जा रही हंै। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है, जिससे कारोबारियों के हौसले और बुलंद हो चुके हैं और धड़ल्ले से मनमाने दाम से गुटका-खैनी बेच रहे हैं। यही नहीं गुटखा-खैनी तंबाकू बेचने वाली दुकानों के बाहर सुबह-शाम प्रवासी मजदूरों का डेरा लगा रहता है। ये प्रवासी मजदूर सार्वजनिक स्थानों में दुकानों के बाहर थूकते रहते हैं।

विरोध करने पर कारोबारी एक दूसरे से उलझ भी पढ़ते हैं। ऐसे में कारोबारी गुपचुप तरीके से दोगुने दामों पर इन तंबाकू उत्पादों को भेज रहे हैं। गुटखा, खैनी, तंबाकू बेचने वाले थोक विक्रेता भी सरेआम इन दुकानों में धड़ल्ले से उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इसके बारे में समाज के बुद्धिजीवी लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, रणजीत सिंह, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, प्रकाश चंद, जगदीश कुमार, रमेश कुमार, कांशी राम, साहिल, सुरेश कुमार, अश्वनी कुमार, रजनीश कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि अन्य लोगों ने पुलिस व प्रशासन से गुटखा-खैनी का कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई लाए जाने की मांग की है। इसके बारे में डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने कहा कि पुलिस जल्द ही दबिश देगी। पकड़े जाने पर प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वाले कारोबारियों के चालान काटे जाएंगे और जुर्माना वसूला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App