बटगना में जेसीबी ने रोकी एचआरटीसी

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

बेतरतीब ढंग से खड़ी जेसीबी ने रोकी बस; ठंड में ठिठुरने को मजबूर सवारियां, महंगे किराए पर गाड़ी कर मंजिल तक पहुंचे लोग

कुलदीप शर्मा- चुवाड़ी
बुधवार की शाम जोत की तरफ जाने वाली परिवहन निगम बस रूट को रोका बेतरतीब ढंग से खड़ी जेसीबी ने। बटगना गांव के समीप रोड कटाई में लगी जेसीबी को आनन-फानन में ऐसे खड़ा किया गया कि बड़ी गाड़ी तो दूर एंबुलेंस जैसे जरूरी वाहन का गुजरना नामुमकिन था। वहीं, मुख्यालय में जरूरी कार्यों निपटाने वाले जोत एरिया के समीप गांवों के ग्रामीणों को घंटों ठंड में ठिठुरना पड़ा और गंतव्य के लिए रवानगी के लिए छोटे वाहनों पर भारी-भरकम भाड़ा खर्च करना पड़ा। ग्रामीणों में भारी रोष पनपा है। ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है कि ऐसा पहले भी हो चुका है। पहले घटित घटनाक्रम में जेसीबी को बेतरतीब ढंग से खड़ा किया गया।

इससे वाहनों को गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों में अर्जुन, रमेश, अशोक पुरूषोत्तमा, देशराज, पवन, राकेश, रमेश, मनोहर, कृष्ण, तिलक गिरधारी सहित अन्य का कहना है कि कड़ाके की ठंड और बारिश के चलते सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बुधवार को परिवहन निगम का बस रूट मार्ग में बेतरतीब ढंग से खड़ी जेसीबी की वजह से गंतव्य को रवाना नहीं हो पाई। उधर, एसडीएम भटियात बच्चन सिंह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। इस पर शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उनका कहना है लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App