पौष्टिक आहार के महत्त्व पर ज्ञान, छात्राओं ने कुकिंग प्रतियोगिता के जरिए बताए जंक फूड के नुकसान

By: Jan 20th, 2022 12:06 am

केएमवी जालंधर की छात्राओं ने कुकिंग प्रतियोगिता के जरिए बताए जंक फूड के नुकसान

सतपाल शर्मा — जालंधर

कन्या महाविद्यालय जालंधर के होम साइंस विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। तंदुरुस्त जीवन में पौष्टिक आहार के महत्त्व को दर्शाते इस मुकाबले में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अपने भोजन पकाने के हुनर को बाखूबी पेश करते हुए छात्राओं ने स्वादिष्ट एवं संतुलित व्यंजन तैयार कर पेश किए और साथ ही पौष्टिक भोजन के फायदे और जंक फूड के नुकसान के बारे में भी समझाया। इस प्रतियोगिता में से राजविंद्र कौर पहले स्थान पर रही। हरसिमरन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया और एकता ऋषि ने तीसरा स्थान अपने नाम करवाया।

विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मौजूदा समय में तंदुरुस्त जीवन शैली में उचित खुराक के महत्त्व एवं जरूरत को समझाना बेहद जरूरी है और ऐसी गतिविधियों के साथ यह जागरूकता सरल ढंग से पैदा की जा सकती है। उन्होंने होम साइंस विभाग के द्वारा इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App