कोविड ने बढ़ाया नौकरी का इंतजार, बढ़ते संक्रमण ने बीच में ही रोकी कई भर्तियां

By: Jan 16th, 2022 12:02 am

 बेरोजगारों के हाथ लगी निराशा

कक्षाएं, परीक्षाएं और टेस्ट बार-बार स्थगित लगातार शिक्षण संस्थान बंद होने से गिरा शिक्षा
का स्तर

अनु शर्मा — धर्मशाला
प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में करीब 1300 पद भरने की घोषणा वर्ष 2019 में की थी, लेकिन कोविड की वजह से इसकी समय पर नोटिफिकेशन नहीं निकाली गई। वहीं वर्ष 2021 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया अब फिर से बीच में फंस गई है। इसके लिए प्रदेश भर में लगभग शारीरिक दक्षता परीक्षाएं हो चुकी थीं, लेकिन दो जिलों ऊना और हमीरपुर की शारीरिक दक्षता परीक्षाओं को कोविड के चलते स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया बीच में ही फंस गई है। पुलिस की वर्दी पहनने का इंतजार कर रहे हजारों युवाओं का इंतजार और लंबा हो गया है।

सभी जिलों में एक साथ ग्राउंड के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होना है, लेकिन ग्राउंड टेस्ट बीच में रुकने से इंतजार और बढ़ गया है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में कोरोना बंदिशों के बीच अब फिर से शिक्षण संस्थान बंद होने की वजह से परीक्षाएं और प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार स्थगित हो रही हैं। प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को 26 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियों को और अधिक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जहां बेरोजगार युवाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं अब परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर से छात्रों और अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी बढ़ते कोरोना मामलों के बीच परीक्षाएं होने और न होने को लेकर संशय बना हुआ था और दसवीं और जमा दो की एक-एक बोर्ड परीक्षा होने के बाद परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। उधर, प्रतियोगी परीक्षाएं भी बार-बार स्थगित होने से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। हमीरपुर चयन बोर्ड ने जहां एक ओर जनवरी माह में होने वाली सभी परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है, वहीं पब्लिक सर्विस कमीशन भी फिलहाल परीक्षाएं नहीं ले रहा है। इसके साथ-साथ कई अन्य तरह की परीक्षाएं बीच अधर में लटक चुकी हैं और बेरोजगार युवाओं को बस हताशा ही हाथ लग रही है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App