आज यहां लगेगी कोविड वैक्सीन

By: Jan 20th, 2022 12:52 am

बिलासपुर जिला में 15-18 आयु वर्ग का होगा टीकाकरण
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर
सरकारी प्रवक्ता ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे में बताया कि 20 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर.किशोरियों के लिए तथा 18 वर्ष से उपर की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का चिकित्सा खंण्ड बिलासपुर के रौड़ा में प्रात: 10 से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। जिला के झण्डूता चिकित्सा खंड के आईटीआई बरठीं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलवाड़ में प्रात: 10 से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार जिला के घुमारवीं चिकित्सा खण्ड में सिविल अस्पताल घुमारवीं में प्रात: 10 से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को 18 वर्ष से उपर के लोगों को चिकित्सा खंड बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में प्रात: 10 से 4 बजे तक और एम्स बिलासपुर में प्रात: 10 से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

जिला के मारकंड चिकित्सा खंड के सिविल अस्पतल मार्कंडेय सीएचसी पंजगाई में प्रात: 10 से 4 बजे तक तथा पीएचसी भजून में प्रात: 10 से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। श्री नैना देवी चिकित्सा खण्ड के पीएचसी स्वारघाट, स्वाहण, जेकेएल, तरसूह में प्रात: 10 से 3 बजे तक तथा सीएच घवाण्डल में प्रात: 10 से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। झंडूता चिकित्सा खण्ड के सीएचसी झण्डूता, सीएच बरठीं, सीएचसी तलाई में प्रात: 10 से 4 बजे तक पीएचसी कलोल, पीएचसी मरोतन में प्रात: 10 से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। जिला के घुमारवीं चिकित्सा खण्ड में सीएच घुमारवीं, सीएचसी भराड़ी, सीएचसी कुठेड़ा, सीएचसी हरलोग और सीएचसी हटवाड़ में प्रात: 10 से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App