लाहुल-स्पीति में जिंदगी जाम, पानी का संकट

By: Jan 11th, 2022 12:10 am

यातायात पूरी तरह से ठप, विभाग ने सड़क से बर्फ हटाने में लगाई मशीनें

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—केलांग
लगभग तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम सुहावना हुआ, लेकिन जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है। मौसम खुलने के बावजूद जिंदगी का पहिया जाम हो गया है। बर्फबारी के बाद घाटी में जहां पेयजल किल्लत बनी हुई है वहीं, बिजली का भी संकट पैदा हो गया है। घाटी में यातायात अभी भी पूरी तरह से बंद है। बीआरओ और लोक निर्माण विभाग की मशीनरियां बर्फ हटाने के कार्य में जुट गई है।

घाटी में बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर छेडा गया है। लाहुल घाटी में साल के शुरुआती दिनों में ही भारी बर्फबारी हुई है। केलांग में रविवार रात लगभग छह इंच ताजा बर्फ गिरी। यहां अब तक लगभग डेढ़ मोटी बर्फ की परत जम गई है। इसके अलावा पट्टन घाटी में दो फुट कोकसर-सिस्सू और अटल टनल के नाथ पोर्टल पर डेढ़ से दो फुट तब बर्फबारी हुई है। मनाली-केलांग नेशनल हाई-वे के अलावा घाटी के भीतर के तमाम संपर्क मार्गों पर यातायात फिलहाल बंद पड़ा हुआ है। घाटी में सुबह से बिजली गुल हो गई है। बताया जा रहा है कि बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जबकि पानी का भी घाटी में गंभीर संकट बना हुआ है। दस से अधिक पेयजल योजनाएं बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई हैं। मौसम खुलते ही सीमा सड़क संगठन ने तांदी से उदयपुर सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य आरंभ कर दिया है। वहीं, सिस्सू से अटल टनल के नार्थ पोर्टल व सिस्सू से केलांग मार्ग पर भी बर्फ हटाई जा रही है। उधर, लोक निर्माण विभाग ने भी घाटी के भीतर के संपर्क मार्गों से बर्फ हटानी शरू कर दी है कीर्तिं, ध्वांशा, रवालिंग व तेलंगबे आदि सड़कों पर बर्फ हटाने में लोक निर्माण विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने बताया कि बर्फबारी के बाद घाटी में जनजीवन सामान्य करने के लिए सभी विभाग कार्य कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App