26 जनवरी को मंत्री वीरेंद्र कंवर फहराएंगे तिरंगा

By: Jan 19th, 2022 12:21 am

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के बेहतर पर अधिकारियों से की चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में कोविड-19 की एहतियात के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाएंगें। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने मंगलवार को बचत भवन परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक में दी।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस और होमगाड्र्स की टुकडिय़ों के अलावा एनसीसी और एनएसएस के दल हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान यह फैसला भी लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक दलों द्वारा ही प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह के दौरान बेहतर कार्य और कोविड-19 और आपदा प्रबंधन में बेहतर योगदान देने वालों अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी एवं सहायक आयुक्त सुनील कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अक्षित गुप्ता सहित शिक्षा, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षाए बागवानी, जल शक्ति, लोक निर्माण, शहरी विकास विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App