विधायक पर चौपाल की अनदेखी का आरोप

By: Jan 16th, 2022 12:54 am

प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने बढ़ती महंगाई औ बेरोजगारी पर घेरी प्रदेश सरकार
निजी संवाददाता — चौपाल
चौपल क्षेत्र के गांव पबान में पंचायत स्तर के स्किंदर मोहन विकटा मेमोरियल टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस सगंठन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारा आपसी प्रेमभाव और सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेलें हमारे जीवन के लिए उतनी ही आवश्यक हैं जितना दैनिक भोजन। रजनीश किमटा ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए किसी भी नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक है। स्वस्थ जीवन मे ही स्वस्थ मन प्रवेश करता है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए भाजपा पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास युवाओं के लिए कोई भी कारगर नीति ही नहीं है। आज युवा बढ़ती बेरोजगारी से परेशान है। किमटा ने क्षेत्र के विधायक पर भी चौपल की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों से जो वादे उन्होंने किए थे, वह कोई भी पूरा नही किया। चौपल में सड़कों का बुरा हाल है। पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं अस्त-व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते इस क्षेत्र में लोगों को अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। किमटा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण होगा। भिन्न-भिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए 20 लाख स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया, जिसमे पांच लाख रुपए सामुदायिक केंद्र मंशराह महाशर देवता परिसर ग्राम पंचायत भराणू, पांच लाख रुपए सामुदायिक केंद्र जनोग ग्राम पंचायत खुदं नेवल, तीन लाख रुपए सामुदायिक केंद्र सांलडी ग्राम पंचायत देईया दोची, दो लाख खेल मैदान ग्राम विकटाडी ग्राम पंचायत पवान, पांच लाख रुपए सामुदायिक केंद्र गुमा ग्राम पंचायत वोहर इस अवसर पर स्थानीय पूर्व प्रधान दलीप नंबरदार, प्रधान ग्राम पंचायत बोहर तारा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत बागन राजेंद्र सिंह, संत राम भंडारी, भागमल कांटा, हरी राम शास्त्री, काना सिंह, अमर सिंह नंबरदार, नरवीर भोटा, प्रताप नेगी, जगदीश जिंटा, देवेंद्र ओकटा, सुरेेंद्र मोहन मेहता, यशपाल तनाईक, राजेश कांटा, पंकज नेगी, पुष्कर भोटा, श्याम सिंह, सुरेश, मोहर सिंह राणा, बारूराम, चंद मोहन शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App