रिकांगपिओ अस्पताल को सचल चिकित्सा वाहन

By: Jan 6th, 2022 12:55 am

कोलगेट एंड पॉमोलिव लिमिटेड नालागढ़ ने सौेंपी सौगात, उपायुक्त किन्नौर ने झंडी दिखाकर किया रवाना
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
सीएसआर के तहत कोलगेट एंड पॉमोलिव लिमिटेड नालागढ़ द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ को सचल चिकित्सा वाहन प्रदान किया गया, जिसकी लागत 50 लाख से भी अधिक बताई जा रही है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने इस सचल चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सचल चिकित्सा वाहन अनेक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है तथा जिले के लोगों विशेषकर दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके घर द्वार के निकट विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में वरदान साबित होगी। आबिद हुसैन ने कहा कि इस सचल चिकित्सा वाहन में जहां रोगियों को उनके घर द्वार के निकट विशेषज्ञ चिकित्सा जांच व विभिन्न टेस्ट करवाने की सुविधा होगी।

वहीं, मरीजों को दवाइयां भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि वाहन में आपदा के समय उपयोग होने वाले सभी औजार भी उपलब्ध करवाए गए हैं। वाहन के अंदर एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जहां विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय टेस्ट उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह वाहन जिले के ऐसे दूरदराज क्षेत्रों जहां पर चिकित्सा संस्थान व चिकित्सक नहीं है, को उनके घर द्वार के निकट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगा। इस चिकित्सा वाहन में लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए टेलीविजन भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को टेलीविजन स्क्रीन पर विभिन्न रोगों से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि यह सचल वाहन सीएसआर के तहत कोलगेट एंड पॉमोलिव लिमिटेड नालागढ़ द्वारा प्रदान किया गया है। उन्होंने सचल चिकित्सा वाहन उपलब्ध करवाने के लिए कोलगेट एंड पॉमोलिव लिमिटेड का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जिलावासी विशेषकर जिले के दूरदराज क्षेत्र के लोग इस से लाभान्वित होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोनम नेगी ने उपायुक्त किन्नौर का सीएसआर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ को सचल चिकित्सा वाहन उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App