मोहाली शहर-गांवों में भरा पानी, दो दिन की बारिश ने खोली विधायक सिद्धू के विकास कार्यों की पोल

By: Jan 24th, 2022 12:06 am

मोहाली, 23 जनवरी (निसं)

मोहाली के पूर्व मेयर और मोहाली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरदार कुलवंत सिंह ने कहा कि 2 दिन की बारिश ने ही पूर्व मंत्री और विधायक बलबीर सिंह सिद्धू के विकास कार्यों की पोल खोल दी है क्योंकि हर गांव में बाढ़ जैसा माहौल है और लोग नरक भरा जीवन जीने को मजबूर हैं। मोहाली शहर समेत हर गांव में पानी भर गया है। कुलवंत सिंह रविवार को मोहाली निर्वाचन क्षेत्र के गांव झिउरहेड़ी, नड्डीयाली, सफीपुर, रुड़का, बकरपुर सहित आजाद कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, रामगढ़ और मटौर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

कुलवंत सिंह ने कहा कि मोहाली के लोगों ने लगातार तीन बार बलबीर सिद्धू को जिताया, लेकिन फिर भी बलबीर सिद्धू ने मोहाली के लिए कुछ नहीं किया और क्षेत्र को विकसित करने के बजाय सिद्धू ने अपने परिवार का विकास किया है। उन्होंने कहा कि जब बलबीर सिद्धू वोट मांगने आए तो मोहाली विधानसभा क्षेत्र का हर एक वासी सिद्धू से पूछे कि उन्होंने पिछले 15 साल में क्षेत्र का क्या विकास किया है। इस अवसर पर बाल किशन सरपंच, मंजीत सिंह, हरनेक सिंह, नरता सिंह, बिट्टू शर्मा, गुरमीत सिंह शाही, रमेश कुमार, लाभ सिंह, लवली बैंस और जरनैल सिंह रुड़की के अलावा और भी कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App