नालागढ़ हलके में बिछाएंगे सड़कों का जाल

सोड़ी गुजरां में सडक़ निर्माण के लिए विधायक लखविंद्र राणा ने दिए दो लाख, आदर्श क्षेत्र बनाने का किया दावा

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने सौड़ी गुज्जरा, रतयोड प्लाट और मस्तानपुरा गांवों का दौरा किया तथा जनता की समस्याएं भी सुनी। विधायक ने विधायक निधि से ग्राम पंचायत दभोटा के गांव रतयोड प्लाट के सामुदायिक भवन बनाने के लिए 2 लाख दिए है। विधायक का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और उनको समस्याओं से अवगत करवाते हुए मांगे भी रखी। विधायक द्वारा कुछ एक समस्याओं व मांगों का निवारण मौके पर ही कर दिया गया। विधायक ने मस्तानपुरा में हैंडपंप पर मोटर लगाने के लिए 40 हजार, कालू के घर से लेकर करतार के घर तक नाली व पुली बनाने के लिए डेढ लाख रुपये दिए। सोडी गुजरा मे स्वर्गीय छज्जा सिंह मास्टर के घर से लेकर प्रीतम के घर तक सीमेंट से गली बनाने के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि भाजपा शासन मे आम जनता महंगाई से दुखी है 2022 में कांग्रेस की सरकार बननी तय है।

उन्होंने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास में कोई कमी नही छोड़ी है। प्रत्येक पंचायत मे निरंतर विकास कार्य चल रहे है ओर जो विधायक निधि ओर बीबीएनडीए के माध्यम से करवाये जा रहे है। बीबीएनडीए से माजरा गांव कब्रिस्तान व शमशानघाट के लिए संपर्क मार्ग और इसी गांव में डंगा लगाने के लिए 22 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। मु य सडक़ से लेकर दभोटा स्कूल तक सडक़ पक्की करने के लिए व मु य सडक़ से सरकारी स्कूल भगला तक सडक़ बनाने के लिए 15 लाख स्वीकृत करवाये। राणा ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जहां नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं पुरानी सड़कों की दशा को सुधारा जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की मु य लाईफ लाईन पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखी जा रही है और विस क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कामों के लिए विभिन्न संसाधनों, सरकार, बीबीएनडीए के माध्यम से धन मुहैया करवाया जा रहा है, ताकि समस्त पंचायतों व गांवों का संपूर्ण विकास हो सके और यह क्षेत्र मॉडल बन सके।