काजा में राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप आज से, बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री

By: Jan 16th, 2022 12:03 am

 आर्मी बैंड पेश करेगा विशेष कार्यक्रम

हिमाचल, तेलगांना, चंडीगढ़ दिल्ली, आईटीबीपी व लद्दाख की टीमें दिखाएंगी दमखम

दिव्य हिमाचल टीम— कुल्लू, शिमला
लाहुल-स्पीति के काजा में 9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ 16 जनवरी से किया जाएगा। राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप 16 से 20 जनवरी, 2022 तक चलेगी। एडीएम मोहन दत शर्मा ने बताया कि कार्यक्र्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कैबिनट मंत्री डा. रामलाल मारकंडा इस कार्यक्र्र्रम में विश्ष्ठि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सुबह साढ़े दस बजे से विधिवत रूप में कार्यक्रम शुरू होगा। राष्ट्रीय महिला आईस हाकी चैंपियनशिप 2022 में हिस्सा लेने वाली टीमों में हिमाचल प्रदेश, तेलगांना, चंडीगढ़, दिल्ली, आईटीबीपी लद्दाख और लदाख की टीमें शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। लाहुल-स्पीति के काजा में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएंगे। इसमें डांस ऑन आइस हाकी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजा की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, आइस हाकी मैच, एक आइस हाकी मैच पुरुष और महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा आर्मी बैंड की ओर से विशेष प्रस्तुति पेश की जाएगी। एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर, 2021 से शुरू हुआ नेशनल आइस हाकी डिवेलपमेंट कैंप का समापन 15 जनवरी को हुआ।

कैंप में कुल 80 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है। स्पीति जैसे क्षेत्र में आइस हाकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होना भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होंगी। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार खेलों को स्पीति में बढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम में आइस हाकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी, आइस हाकी एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अभय डोगरा, महासचिव रजत मल्होत्रा, सभी विभागाध्यक्ष टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, लोबजंग, पालजोर बौद्ध, बीडीसी चैयरमैन डोलकर डोल्मा, बीडीसी वायस चैयरमैन टाकपा तन्योत, सभी 13 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और नंबरदार मौजूद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App