नई बंदिशें…फिर से कारोबार ठप

By: Jan 20th, 2022 12:45 am

रामस्वरूप शर्मा – नगरोटा सूरियां
करोना महामारी के संक्रमण के चलते और सरकार की लगातार बंदिशों के कारण लगातार स्कूल, कालेज, निजी संस्थान बंद होने से ट्रांसपोर्टर बिलकुल खाली चलने से एक बार फिर सभी व्यापारियों का कारोबार ठप हो चुका है। हर जगह आर्थिक संकट की तरह कारोबार करने वाले व्यापारी परेशान हैं। यदि यही हाल रहा तो बहुत बड़ा आर्थिक संकट हो जाएगा, क्योंकि मार्केट पर बहुत कम लोग निकल रहे हैं। सिर्फ किराना, सब्जी और दवा विक्रेताओं के अलावा हर कारोबार ठप हो चुका है और बंद होने के कगार पर है और यदि इसी तरह चलता रहा तो कोई भी व्यापारी किसी प्रकार का उधार नहीं कर रहा है और जिसके पास पैसा है, वही सामान ले सकता है। हर बड़े उत्पादन करने वाले व्यापारी ने अपना उत्पादन कम कर दिया है, क्योंकि खतरा होने के कारण कोई भी बड़ा व्यापारी उत्पादक अपना सामान नहीं बना रहा है। छोटा-मोटा कार्य करने वाले व्यापारी अपना काम इस मंदी के कारण बंद कर चुके हैं। रेस्टोरेंट, ढाबे, फास्ट फूड काम करने वाले बुक स्टाल इत्यादि बंद हो चुके हैं। दुकानों में काम न होने के कारण उनकी नौकरी चली गई है।

इसी तरह निजी संस्थाओं में काम करने वाले बहुत से युवा वर्ग की नौकरी चली गई है। करोना के कारण आज बहुत से सरकारी बसों के रूट जो दूसरे राज्य में जाती थी। यात्रियों के न होने के कारण बंद कर दिए गए हैं। इस तरह हर तरफ आर्थिक संकट होने लगा है, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल, डीजल, गैस व सब्जियां इत्यादि के अलावा सरसों का तेल, दालें, खाने-पीने की चीजों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि महंगाई से जनता परेशान है। इसी तरह का हाल व्यापारियों का है। कारोबार न होने से बैंक का कर्जा कौन देगा और कैसे देंगे। उधर व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि जो व्यापारी इनकम टैक्स व टैक्स देते हैं, उन्हें भी सरकारी कर्मचारियों की तरह पेंशन की सुविधा बच्चों को फ्री एजुकेशन व मेडिकल सुविधा मिलनी चाहिए, क्योंकि व्यापारी वर्ग ही एक ऐसा वर्ग है, जो सबसे अधिक सरकार को टैक्स देता है। -(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App