एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
राज्य स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) अनुबंध कर्मचारी संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अधिसूचना पत्र भेजकर दो फरवरी को सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर हिमांशु कौशिश ने देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्त्वावधान में लगभग 1600 कर्मचारी पिछले 23 वर्षों से अपनी सेवाएं राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत देते आ रहे हैं। इनके लिए न तो सरकार ने कोई स्थायी नीति बनाई और न ही स्थाई नीति बनाने की दिशा में कोई कारगर कदम उठाया है।

न्यूनतम वेतन पर सेवाएं देने पर वर्ष 2016 में तत्त्कालीन सरकार ने मंत्रिमंडल में रेगुलर पे स्केल देने के लिए अधिसूचना जारी थी, लेकिन उसे सरकार ने लागू नहीं किया। वहीं जेसीसी की बैठक हुए डेढ़ माह हो गया है, लेकिन फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब राज्य में कोई एचआर पॉलिसी नहीं है तो सेवानिवृत्ति की उम्र जो 58 की अधिसूचना की गई वह सरकार कहां से लाई है जिसका राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ घोर निंदा करता है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को चेताया कि 25 जनवरी को रेगुलर पे स्केल और राज्य में एचआर पॉलिसी बनाए जाने की घोषणा करें अन्यथा फरवरी के पहले सप्ताह दो फरवरी को एक दिन की सांकेतिक काम छोड़ो हड़ताल की जाएगी।