घुमारवीं में ऑनलाइन पेमेंट का बढ़ा रुझान

By: Jan 20th, 2022 12:48 am

लाइनों में लगकर नहीं; लोग ऑनलाइन कर रहे बिलों का भुगतान, अब घर बैठे निपटेंगे पेमेंट संबंधित काम

राजकुमार सेन — घुमारवीं
घुमारवीं में लोगों का ऑनलाइन पेमेंट करने का रुझान निरंतर बढ़ता जा रहा है। अधिकांश लोग अब अपने अपने बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर रहे हैं। इससे जहां लोगों की समय की बचत भी हो रही है वहीं लोगों को ऑफिस में लाइनों में भी नहीं लगना पड़ रहा है। विद्युत मंडल घुमारवीं के तहत सात सब-डिवीजन घुमारवीं-1, घुमारवीं-2, बरठीं, कंदरौर, शाहतलाई, झंडूता तथा भराड़ी आते हैं। इन सब डिवीजन में हजारों उपभोक्ता अपने अपने बिलों का भुगतान करते हैं। जब ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था नहीं थी तो लोग बसों के चक्कर लगाते हुए विद्युत कार्यालयों तक पहुंचते तथा अपने अपने बिलों का भुगतान करते। विद्युत कार्यालयों के बाहर उपभोक्ताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती थी। विद्युत उपभोक्ता भूखे प्यासे लाइनों में लगे रहते तब जाकर अपने अपने बिलों का भुगतान करते थे। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के अनुसार डिवीजन घुमारवीं के तहत विद्युत विभाग ने कुल 4 करोड़ 94 लाख 32 हजार 645 रुपए बिजली के बिलों की कुलेक्शन की। इस कुल धनराशि में से उपभोक्ताओं ने 2 करोड़ 29 लाख 73 हजार 443 रुपए ऑनलाइन भुगतान किया।

इन आंकड़ों के अनुसार डिवीजन घुमारवीं के तहत 46.50 प्रतिशत धनराशि ऑनलाईन प्राप्त हुई। यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। विद्युत डिवीजन घुमारवीं के तहत आने वाले 7 सब-डिवीजन के दिसंबर माह के बिलों की कुल कलेक्शन की बात करें तो सब.डिवीजन घुमारवीं-एक में कुल 8851843 रुपए की राशि एकत्रित हुई, इसमें से 3329191 रुपए ऑनलाइन राशि उपभोक्ताओं द्वारा जमा करवाई गई। घुमारवीं-दो के तहत कुल धनराशि 5900793 जमा हुई इसमें से 2627755 रुपए की धनराशि ऑनलाइन जमा करवाई गई। सब-डिवीजन बरठीं में एक माह में कुल धनराशि 6389438 में हुई, इसमें से 2674 644 रुपए उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन जमा करवाए गए। इसी प्रकार सब.डिवीजन कंदरौर में कुल धनराशि 8732957 जमा हुई, इसमें से 3729509 रुपए ऑनलाइन जमा करवाए गए। तलाई में कुल 6657641 धनराशि जमा हुईए इसमें से 36 10835 रुपए ऑनलाइन जमा करवाई। झंडुता सब डिवीजन में कुल धनराशि 7370668 जमा हुईए इसमें से 4874487 रुपए ऑनलाइन जमा करवाए गए तथा सब-डिवीजन भराड़ी में कुल धनराशि 5529305 जमा हुई, इसमें से उपभोक्ताओं द्वारा 2127022 रुपए ऑनलाइन जमा करवाए गए।

ऑनलाइन पेमेंट की तकनीक समझा रहे कर्मचारी
विद्युत बोर्ड के घुमारवीं डिवीजन में कार्यरत वरिष्ठ सहायक अभियंता मनोज पुरी ने बताया कि उपभोक्ताओं में ऑनलाइन पेमेंट करने का रुझान निरंतर बढ़ रहा है। ऑनलाइन पेमेंट के चलते उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिली है। जो उपभोक्ता अभी भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर रहे हैं, उन्हें विभाग के कर्मचारी ऑनलाइन पेमेंट की तकनीक समझाते भी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App