दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 3.86 फीसदी घटी

By: Jan 15th, 2022 12:05 am

दिल्ली – वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की लगातार जारी कमी से उत्पादन प्रभावित होने के कारण पिछले वर्ष दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 57050 से 3.86 प्रतिशत घटकर 54846 इकाई पर आ गई। ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम की शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 में 274227 यात्री वाहन का उत्पादन हुआ, जो दिसंबर 2020 के 315838 इकाई के मुकाबले 13.17 प्रतिशत कम है। इस अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 252998 इकाई से 13.27 प्रतिशत घटकर 219421 इकाई पर आ गई। इसी तरह इन वाहनों का निर्यात भी 57050 से कम होकर 54846 इकाई पर आ गया।

आलोच्य अवधि में यात्री कारों की घरेलू बिक्री 146864 से घटकर 112873 इकाई पर आ गई। हालांकि निर्यात 36,154 से बढ़कर 36,850 हो गया। वहीं, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 94,787 से बढ़कर 97,137 जबकि निर्यात 20,632 से घटकर 17,770 इकाई पर आ गया। वैन की बिक्री 11,347 से कम होकर 9,411 तथा निर्यात 264 से घटकर 226 इकाई पर रहा। इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत से अधिक बढोतरी दर्ज की गई और यह 22,476 से बढ़कर 28,111 इकाई पर पहुंच गई। साथ ही इन वाहनों की निर्यात भी 38,613 से 11.12 प्रतिशत बढ़कर 42,908 इकाई पर पहुंच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App