56 करोड़ से तर होंगे लोगों के गले

By: Jan 20th, 2022 12:54 am

जून महीने में बनकर तैयार होगी प्रदेश की सबसे बड़ी कुटवांगड़ पेयजल योजना, युद्वस्तर पर चल रहा काम
तरसेम राणा-शाहतलाई
प्रदेश की सबसे बड़ी पेयजल योजनाओं में शुमार झंडूता विधानसभा क्षेत्र की कुटवांगड़ अगले जून माह में बनकर तैयार होगी। यदि यह पानी की स्कीम निर्धारित समय अवधि में पूरी हो जाती है तो गॢमयों के सीजन में क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। करीब 56 करोड़ रुपए की लागत से बनी रही इस पेयजल योजना के शुरू होने के बाद पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की पेयजल समस्या का सदा के लिए अंंत हो जाएगा। जानकारी के अनुसार कोटधार क्षेत्र के लोगों को अकसर गॢमयों के दिनों में पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है तथा अधिकांश लोग भाखड़ा बांध विस्थापित हैं तथा अभी तक कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालांकि यह क्षेत्र तीनों ओर से गोबिंदसागर से घिरा हुआ है बावजूद इसके क्षेत्र के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों की इस समस्या को देखते हुए क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने संबंधित योजना तैयार करवाई। इतना ही नहीं इस योजना का पानी गोबिंदसागर से उठाया जाएगा।

इसके लिए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के तहत कुटवांगड़ से गोङ्क्षबंदसागर से करीब 250 मीटर नीचे से पानी उठाया जाएगा। योजना के तहत प्रतिदिन 80 लाख लीटर पानी उठाया जाएगा। 67 हजार की आबादी को मिलेगा लाभ इस योजना से क्षेत्र की करीब 67 हजार आबादी को पेयजल उपलब्ध करवाया जाना है। यह महत्त्वाकांक्षी योजना कोलडैम योजना से भी काफी बड़ी है। इस योजना के तैयार हो जाने के बाद न केवल पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की पंचायतों को पानी दिया जाएगा, बल्कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई, बरठीं व सुन्हाणी तक की 19 पंचायतों को भी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत झील से पानी उठाकर 2100 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचाया जाएगा। योजना के तहत 24 टैंकों निर्माण कार्य किया जा रहा है। सबसे बड़ा टैंक पीरथान में बनाया जा रहा है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App