नडूखर में क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

निजी संवाददाता-सुन्नी
शिमला ग्रामीण के ग्राम पंचायत बसंतपुर के नडूखर ग्रीन वैली मैदान में चल रही संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता अब लगभग समाप्ति की ओर है। प्रतियोगिता में लगभग 55 टीमें खेल चुकी हैं। उक्त प्रतियोगिता में 64 टीमें हिस्सा ले रही है। बुधवार को आठ टीमों ने अपने जौहर दिखाए। खेले गए मैच में पूजारली ने हाइलेंडर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मुल्कोटी एवं शकरोड़ी के बीच हुए मुकाबले में मुल्कोटी टीम विजय रही, वहीं बाजीगर चौथा एवं प्रिंस इलेवन करसोग के मध्य मुकाबले में प्रिंस इलेवन करसोग विजेता बनी। सबसे रोमांचकारी मैच पूजारली तथा हाइलेंडर टीम के बीच हुआ। सुपर ओवर तक चले इस मैच में पूजारली ने बाजी मारी। आठ आठ ओवरों में दोनों ही टीमों ने 71 रन बनाए। पूजारली का युवा बल्लेबाज सुनील मैन ऑफ दि मैच रहा।

बता दें कि बड़े स्तर के उक्त टूर्नामेंट में फाइनल की विजेता टीम को एक लाख तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद ईनाम के तौर पर मिलेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन युवक मंडल नडूखर द्वारा किया जा रहा है। युवक मण्डल नडूखर के प्रधान मुकेश एवं महासचिव कपिल कंवर ने बताया कि हर वर्ष शरद ऋतु में युवक मंडल के सौजन्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस मर्तबा बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायत स्तर पर 64 टीमें हिस्सा ले रहीं हंै। प्रतियोगिता में पूजारली (शिमला), घनाहट्टी, ठियोग, करसोग, गुम्मा के अलावा शिमला ग्रामीण की विभिन्न पंचायतों से टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। प्रतिगोगिता का समापन 21 जनवरी को होगा। पहली जनवरी से प्रतियोगिता शुरू हुई थी। बारिश होने के कारण कुछ दिनों तक मैच स्थगित करने पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App