लपटों से गरीब परिवार बेघर

रोपड़ी में दो मंजिला मकान राख, पांच लाख की क्षति

निजी संवाददाता- भोरंज
उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमरोल के गांव रोपड़ी में एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया है। लपटों में एक गरीब परिवार बेघर हो गया है। उपप्रधान धमरोल विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उषा देवी पत्नी बलदेव सिंह के स्लेटपोष मकान में शनिवार देर शाम को अचानक आग लग गई। जिससे पूरा मकान जल कर राख हो गया। हलांकि आग लगने की ख़बर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने आग को बुझाने किया। लेकिन तब तक सब रख हो गया था।

उपप्रधान ने बताया कि परिवार आईरडीपी से सम्बंध रखता है आगजनी की घटना से गरीब परिबार का लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आगजनी कि घटना से घर में रखा राशन, गहने, कपड़े, बर्तन, बिस्तर इत्यादि सहित सारा सामान रख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। पंचायत धमरोल उपप्रधान विजय कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना से लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया है। उन्होंने व ग्रामीणों ने प्रशासन से गरीब परिवार की सहायता करने की मांग की है। कड़ाके की ठंड में गरीबों पर आफत आ गई है।