पुरानी पेंशन बहाली को बुलंद की आवाज

By: Jan 18th, 2022 12:02 am

मोरनी, 17 जनवरी (निसं)

पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला पंचकूला के संयोजक राजेश भंवरा ने कहा है कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने राज्य प्रधान विजेंदर धारीवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन मुद्दे को मजबूती से रखा है। इसके लिए राज्य महासचिव ऋषि नैन व राज्य प्रवक्ता शिव कुमार शास्त्री के साथ-साथ पेंशन बहाली संघर्ष समिति का हर सिपाही अपना पूर्ण सहयोग कर अपने सेवाकाल के बाद के भविष्य की चिंता को देखते हुए एकजुट हो चुका है।

इसी कारण अब कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन की बहाली है। गौरतलब है पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में कर्मचारी पुरानी पेंशन के मुद्दे पर वोट करने का ऐलान कर चुके हैं, जिसके चलते अनेक राजनीतिक दल पुरानी पेंशन के मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में रख रहे हैं, जिसके लिए पीबीएसएस सरकार से मांग करता है जब पूर्व सांसद, विधायक पुरानी पेंशन लेते हैं तो कर्मियों को देने में क्या दिक्कत है वैसे भी नेताओं की माली हालत कर्मचारियों से लाख गुना बढिय़ा है ऐसे में कर्मचारियों की भी पुरानी पेंशन बहाल करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App